Report ring desk
भीमताल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। चुनावी बयानबाजी भी शुरू हो गयी। मंगलवार को भीमताल दौरे पर गये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश की उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को मांफी मांगनी पड़ गयी।
पिछले दिनों एक बयान में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। इसका जवाब देने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत की जवान फिसल गयी। उनके आपत्तिजनक बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भगत यह कहते सुनाई दे रहे हैं, अरे बूढ़ियां तेरे संपर्क में कौन होगा।
इससे आगे कह रहे हैं कि डूबते जहाज से संपर्क कौन करेगा। भगत का यह बयान के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आने लग गईं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर भगत के बयान पर दुख जताया और व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगी।