Report ring desk
देहरादून। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी में इस बार केदारनाथ मंदिर नजर आएगा।
झांकी के अगले भाग पर राज्य पशु कस्तूरी मृग, राज्य पक्षी मोलान और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल और पिछले भाग पर केदारनाथ एवं श्रद्धालुओं को भी दर्शया गया।