नई दिल्ली। कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी को भारतीय विद्या, यहां की संस्कृति तथा संस्कृत भाषा के लोक प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘अटल रत्न सम्मान’ से सम्मानित किए जाने पर संंकल्प एक नई सोच संस्था ने खुशी जताई है।
प्रो. वरखेड़ी को यह पुरस्कार दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया गया। पुरस्कार मिलने पर सीएसयू परिवार तथा संस्कृत प्रेमियों में बड़ी खुशी का माहौल दिखाई दिया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने भी प्रो. वरखेड़ी को अटल रत्ïन सम्मान मिलने पर खुशी जताई है। सीएसयू के डीन ऑफ एकेडमिक तथा जाने-माने संस्कृत कवि, कथाकार और उपन्यासकार प्रो वनमाली बिश्वाल ने कहा कि यह अलंकरण अपने विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है।