Report ring desk
किच्छा। एसएसपी आफिस नैनीताल में तैनात महिला एएसआई को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा उस समय हुआ जब वह नैनीताल से अपने घर खटीमा लौट रही थी।
टनकपुर रोड खटीमा निवासी महिला एएसआई 39 वर्षीय कंचन सामंत पुत्री शोभन सिंह नैनीताल एसएसपी कार्यालय में एकाउंट सेक्शन में तैनात थी। शनिवार शाम वह ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से खटीमा जा रही थी। तीसरी मिल के पास अज्ञात वाहन उसे रौंदता हुआ निकल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


