Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने मैदानी क्षेत्रों में 40 और पर्वतीय क्षेत्रों में 20 बेड क्षमता वाले अस्पतालों को कोरोना इलाज की मंजूरी दे दी है।
पहले बड़े निजी अस्पतालों को सिर्फ इस शर्त के साथ इलाज की छूट दी गई थी कि वे पहले से भर्ती मरीजों का इलाज करेंगे। अब बीस और 40 बेड वाले अस्पताल भी इलाज कर सकेंगे। इनके लिए तीन बेड के आईसीयू की शर्त होगी। राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों की तीन श्रेणियां तय कर इलाज का प्रोटॉकॉल तय कर दिया। सरकारी-निजी अस्पतालों में इसी के तहत इलाज होगा। इसके तहत राज्यभर में बिना लक्षण वाले मरीजों, मध्यम श्रेणी के मरीजों और क्रिटिकल मरीजों को तीन श्रेणी में बांटकर मानक तय किए गए हैं।


Leave a Comment