Report ring desk
हल्द्वानी। भारतीय वीर सैनिक स्कूल दुर्गापालपुर परमा, मोटाहल्दू, हल्द्वानी, नैनीताल में दिल्ली की सामाजिक संस्था एनीथिंग विल डू ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा में निपुण बनाने के उद्देश्य से पांच कंप्यूटर उपलब्ध कराए गये। संस्था का उद्देश्य बच्चों को बाल्यकाल अवस्था से ही उज्जवल भविष्य तथा सर्वांगीण विकास और नई सदी के अनुरूप शिक्षित करना तथा ऑनलाइन क्लास के द्वारा मोटिवेशन व जनरल नॉलेज की जानकारी उपलब्ध कराना है। इस प्रकार विद्यालय में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने में और आसानी हो जाएगी तथा बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन्हें संस्था द्वारा काउंसलिंग देकर व प्रोत्साहित कर अच्छा भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।
संस्था द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ यह शहरी क्षेत्र व राजस्थान, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में समाज हित में काम कर रही है।
संस्था का यह उत्तराखंड में 40 वां प्रोजेक्ट एजुकेट सेंटर है। संस्था के संस्थापक चरणजीत धीमान व दीक्षा सती तथा उनकी टीम का विद्यालय प्रबंधक बसंत पांडे, प्रधानाचार्य गीता नैनवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक बसंत पांडे, प्रधानाचार्य गीता नैनवाल, हिमानी पांडे, कामिनी पांडे, दिल्ली से आये संस्था के टीम सदस्य हर्षित सती, रवि कुमार व विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।