अल्मोड़ा। हरिद्वार के मनसा देवी की घटन के बाद पुलिस प्रशासन जागेश्वर धाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस चप्पेचप्पे पर नजर रख रही है। जिलाधिकारी ने जागेश्वर धाम में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जागेश्वर धाम ेमें इन दिनों श्रावणी मेला चल रहा है। जिसमें रोजाना हजारों लोग दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आ रहे हैं। श्रावणी मेले में स्थानीय के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि शहरों से बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जागेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। मंदिर और मेला परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रहेगी। चप्पे-चप्पे पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि जागेश्वर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


Leave a Comment