Metro

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के बाद अब पिंक लाइन भी होगी ड्राइवरलेस

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन (जनकपुरी वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन) अब पूरी तरह से ड्राइवरलेस हो गई है। अब इस लाइन की सभी ट्रेनें बिना किसी ट्रेन ऑपरेटर के चल रही हैं। यह उपलब्धि दिल्ली मेट्रो के अत्याधुनिक तकनीक की ओर बढऩे का एक उदाहरण है। दिल्ली मेट्रो ने साल 2020 में इस पर काम करना शुरू किया था। अब यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। चार चरणों में हुए इस बदलाव के बाद मई 2025 से मैजेंटा लाइन पर पूरी तरह ड्राइवरलेस ट्रेनें दौड़ रही हैं।

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि चार चरणों में चली इस प्रक्रिया के तहत पहले मेट्रो केबिन के दरवाजे हटाए गए। इसके बाद ट्रेन ऑपरेटर को ट्रेन में कहीं भी रहने की अनुमति दी गई और अंत में ऑपरेटरों को पूरी तरह हटा दिया गया। अब यही प्रक्रिया पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर भी शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि आने वाले 3-4 महीनों में यह लाइन भी पूरी तरह ऑटोमेटिक हो जाएगी। अधिकारी ने आगे बताया कि दिल्ली मेट्रो का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इसके सभी नए कॉरिडोर भी ड्राइवरलेस हों। दिल्ली मेट्रो पहले से ही 97 किलोमीटर के ड्राइवरलेस नेटवर्क का संचालन कर रही है। जो दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top