नई दिल्ली। बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र का निधन हो गया। 89 साल के धर्मेन्द्र लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से फिल्म जगत और उनके चाहने वालों में शोक छा गया। धर्मेंद्र ने छह दशकों तक फिल्म जगत में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्ïकीस’ इस साल के अंत में 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी। उनके परिवार में पत्ïनी हेमा मालिनी, बेटा अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल, बेटी ईशा देओल और अहाना देओल के साथ ही अजीता और विजेता हैं।
पंजाब के लुधियाना के एक गाँव में जन्मे धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की। बाद में उन्हें अभिनेत्री हेमा मालिनी से प्यार हो गया जिनसे उन्होंने शादी कर ली। 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और अक्सर स्वस्थ जीवनशैली और जैविक जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले वीडियो शेयर करते रहे। उनके कई इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें ट्रैक्टर चलाते, अपने खेत की देखभाल करते और अपने प्रशंसकों को जीवन के सरल और खेती के सुझाव देते हुए दिखाया गया है।
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। उन्होंने छह दशक में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें 2012 में भारत सरकार द्वारा भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। अपने छह दशक के करियर में उन्होंने शोले, चुपके चुपके, सीता और गीता, धरम वीर, यादों की बारात, मेरा गाँव मेरा देश, नौकर बीवी का, फूल और पत्थर, बेताब और घायल जैसी पुरस्कार विजेता फिल्मों में शानदार अभिनय किया। धर्र्मेन्द्र भाजपा के टिकट पर बठिंडा से लोकसभा सांसद भी रहे।







Leave a Comment