हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने दो नशे तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: गोविंदघाट में पुल पर गिरी चट्टान, पुल टूटकर अलकनंदा में समाया

बुधवार को एसओजी और हल्द्वानी थाना पुलिस ने तीनपानी बाईपास के पास चेकिंग के दौरान नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपियों में मोहम्मद अनस उर्फ गुल्ला (22 )पुत्र अब्दुल गफूर निवासी लाइन नंबर 04, बंजारान मस्जिद के पास, थाना बनभूलपुरा और मोहम्मद मुशीर (23) पुत्र मोहम्मद नईम निवासी लाइन नंबर 16, बनभूलपुरा हल्द्वानी के रहने वाले हैं।

