नैनीताल। दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने गया युवक चीना पीक में अचानक गायब हो गया। उसके साथियों ने देर रात पुलिस और एसडीआरएफ को इसकी जानकारी दी। पुलिस और एसडीआरएफ ने पूरी रात युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक युवक की कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर का रहने वाला12वीं कक्षा में पढऩे वाला जयश कार्की अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने गया था। शाम को वह घूमने के लिए चीना पीक व कैमल्स बैक की पहाडिय़ों की तरफ चले गए। देर रात चीना पीक से वापसी के दौरान जयश एयर फोन लगकार गाने सुनते हुए अपने दोस्तों से आगे निकल गया लेकिन जब अन्य साथी गेट के समीप पहुंचे तो वह नहीं मिला। दोस्तों ने जयश के मोबाइल पर काल किया तो उसका नंबर भी नहीं लगा। इसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचित को इस बारे में सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम देर रात से सुबह तक चीना पीक के जंगल में जयश को खोजती रही लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।






Leave a Comment