WhatsApp Image 2025 10 26 at 19.05.43

सोशल मीडिया पर रील देखकर युवक ने चेन झपटी, ऐसे आया पुलिस की पकड़ में

खबर शेयर करें

देहरादून। देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एक यवक ने सोशल मीडिया में रील देखकर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने उसे बल्लूपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उधार के पैसों को चुकता करने के लिए चेन स्नेचिंग की थी। पुलिस से बचने के लिए घटना के दौरान अपनी मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट को निकाल दिया था और पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहना था।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किसानों के साथ काटे धान

19 अक्टूबर को सूरज रावत ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी माता लक्ष्मी रावत नयागांव से प्रेमनगर की ओर जाते समय बाबा फार्म के पास किसी अज्ञात बुलेट सवार झपट्टा मारकर उनके गले की सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर आरोपी ने घटना में बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था और घटना से पहले और घटना के बाद रास्ते मे कही भी हेलमेट को नहीं उतारा। जिसके कारण आरोपी की पहचान करनी मुश्किल हो गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बल्लूपुर के पास से घटना में शामिल आरोपी 22 वर्षीय शिवम को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने आरोपी के बल्लूपुर चौक के पास स्थित घर से घटना में छीनी गई चेन बरामद कर ली।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top