हल्द्वानी। काठगोदाम इलाके के दमुवाढूंगा के पास जंगल में एक महिला बेहोशी की हालत में मिली। परिजन और पुलिस महिला को एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन डाक्टरों ने महिला को मृत घेषित कर दिया। मृतक की पहचान भोटिया पड़ाव निवासी पुष्पा (49) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमं के लिए भेजा दिया।
बताया जा रहा है कि भोटिया पड़ाव के रहने वाली पुष्पा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दवा लेने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान महिला के बेटे को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि पुष्पा को दमुवांढूंगा की ओर जाते हुए देखा गया था। सूचना पर पुलिस और परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की। देर शाम दमुवाढूंगा के जंगल में पुष्पा बेहोशी की हालत में मिली। तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Leave a Comment