हल्द्वानी। बेटी को परीक्षा देने ले जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई जिसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी गीता सिंह पत्नी रंजीत बहादुर अपनी बेटी हर्षिता को रेलवे की परीक्षा दिलाने गौलापार स्थित विवेकानंद कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी। बेलबाबा के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर लुडक़ गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गीता सिंह को मृत घोषित कर दिया। हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।







Leave a Comment