चमोली। चट्टान टूटने से गोविंदघाट में बना मोटर पुल टूटकर अलकनंदा नदी में समा गया है। पुल टूटने से पुलना गांव, हेमकुंड साहिब सहित फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इसके मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: हैड़ाखान में स्कार्पियो पेड़ से टकराई, महिला का हाथ कटकर हुआ अलग
बुधवार सुबह करीब दस बजे गोविंदघाट के सामने पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान टूटकर अलकनंदा नदी पर केबल सपोर्ट से बने पुल पर गिर गई। इससे पुल टूटकर अलकनंदा नदी में गिर गया।

पुल का पुलना की तरफ का हिस्सा नदी में गिर गया जबकि गोविंदघाट की तरफ वाला हिस्सा तिरछा होकर लटक गया। वहीं मलबे में एक व्यक्ति भी दब गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और लोनिवि की टीमें मौके पर पहुंची। लोनिवि ने ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थायी पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

