‘हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ’ और ‘एक पेड़-मां के नाम’ की थीम पर होगा पौधारोपण
देहरादून। हरेला पर्व पर राज्य में पांच लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। तैयारी के तहत तीन लाख पौंधे गढ़वाल मंडल में लगाए जाएंगे और दो लाख पौधे कुमाऊं मंडल में लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस बार ‘हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ’ और ‘एक पेड़-मां के नाम’ की थीम पर यह पौधारोपण आयोजित किया जाएगा।
इस अभियान को लेकर प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें हर जिले में संबंधित जिलाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। उनकी अध्यक्षता में एक समिति के माध्यम से जिलों में सार्वजनिक स्थानों आदि का पौधारोपण के लिए चयन करेगी। अभियान में स्थानीय लोगों की बड़े स्तर पर सहभागिता को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। जिला स्तर पर नामित डीएफओ नि:शुल्क पौध की व्यवस्था करने के लिए नोडल अधिकारी होंगे।
अभियान के तहत 50 प्रतिशत प्रजाति फलदार पौधों की होगी। इनका रखरखाव संंबंधित विभाग, स्थानीय ग्रामीणों, संबंधित लाभार्थियों, वन पंचायतों, महिला, युवा मंगल दलों के माध्यम से होगा। हरेला कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों को दो पौध प्रति परिवार के अनुसार पौध उपलब्ध कराएगा। इसके तहत पूरे माह पौधरोपण के कार्यक्रम होंगे।


Leave a Comment