अपनी मॉ के साथ जंगल में घास लेने गई एक बालिका पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। मॉ ने बड़ी हिम्मत से काम लेते हुए बेटी की जान बचा ली। मॉ दराती लेकर गुलदार से भिड़ गई और जोर जोर से शोर मचाने लगी जिससे गुलदार भाग खड़ा हुआ और बेटी की जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के गांव हलूणी में रविवार को अपनी मॉ व अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई एक युवती पर तेंदुए ने हमला कर दिया। आदमखोर के हमले में युवती के हाथ और पीठ पर गुलदार के हल्के नाखूनों के निशान आ गए हैं। बेटी को उपचार के लिए नौगांवखाल अस्पताल ले जाया गया। गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ ने बताया कि घटना के बाद टीम को मौके पर भेजा गया है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।







Leave a Comment