नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने बारिश व बर्फवारी का अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के साथ ही देहरादून में भारी भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में आज कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और आकाशीय से बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून के साथ ही चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी और उधम सिंह नगर में आज और कल कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी की आशंका जताई गई है।







Leave a Comment