दम तोडऩे तक डंडे से बुुजुर्ग पिता को पीटता रहा कुलयुगी पुत्र
नैनीताल। नशे का आदी एक युवक ने पिता के पैसे न देने पर पीट पीटकर हत्या कर दी। नैनीताल के नगारी गांव के नशेड़ी युवक ने अपने पूर्व सैनिक पिता से पैसे मांगे, पिता के पैसे देने से मना करने पर गुस्साए बेटे ने डंडे से पिता की इतनी पिटाई कर दी कि उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर के वक्त पुलिस को 112 नम्बर पर सूचना मिली कि नगारी गांव में एक युवक अपने पिता की डंडे से पिटाई कर है। सूचना पर भवाली कोतवाली पुलिस मौके गांव पहुंची तो गांव के एक युवक सचिन सदाशंकर ने अपने 75 वर्षीय पिता राजकुमार सदाशंकर की पीट पीटकर हत्या कर दी है। लोगों ने पुलिस को बताया कि सचिन आए दिन अपने पिता से झगड़ता रहता था। गांव के लोगों ने बताया कि सचिन अविवाहित,बेरोजगार है और नशे का आदी है। शनिवार को भी उसने अपने पिता से पैसे मांगे तो पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर गुस्साए सचिन ने डंडे से पिता की पिटाई कर दी और उनकी जान ले ली। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और लोहे की एक पट्टी भी बरामद की है।
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि मृतक रिटायर्ड फौजी राजकुमार सदाशंकर लम्बे समय से परिवार के साथ नगारीगांव में रह रहे थे। कुछ साल पहले पत्नी की मौत हो गई थी। एक बेटे की भी कई साल पहले मौत हाुे गई थी। रिटायरमेंट की पेंशन से ही बुजुुर्ग घर चला रहे थे। लेकिन नशे का आदी हो चुके बेटे ने अपने बुुजुर्ग पिता की जान ले ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।







Leave a Comment