Report Ring Desk
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने एक कार से विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि शराब किच्छा से हल्द्वानी के तस्करों को डिलीवरी के लिए लाई गई थी।
बनभूलपुरा थाना पुलिस को शुक्रवार रात केमू स्टेशन से एक वाहन में शराब लाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तलाशी ली तो रेलवे स्टेशन रोड के पास एक वाहन में विभिन्न ब्रांडों की 30 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये आंकी गई है।
टाटा सूमा सवार तस्कर संतोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद हाल निवासी स्वास्थ्य इंक्लेव थाना ट्रांजिट कैंप ऊधमसिंह नगर व मूल पता ग्राम चौडेरा पोस्ट याकूब गंज बहेड़ी और सोनू पुत्र सईद अहमद हाल निवासी माडल कालोनी रुद्रपुर व मूल पता गोगोही थाना खजुरिया बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया।