Report ring desk
देहरादून। गुरुवार को रसोई गैस के दाम में फिर 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अब घरेलू गैस सिलेंडर 813. 50 रुपये का मिलेगा। फरवरी में यह तीसरी बार रसाई गैस के दाम बढ़े हैं। इस माह अब तक रसाई गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ने से परिवार का बजट गड़बड़ाने लगा है। पिछले दो माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक बढ़ चुके हैं। दिसंबर में सिलेंडर 613 .50 रुपये का था। जनवरी में इसकी कीमत 100 रुपये बढ़ाई गयी थी। तीन फरवरी को घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 50 रुपये बढ़ा दिया गया। इसके बाद 14 फरवरी को 25 रुपये और अब गुरुवार को फिर से 25 रुपये बढ़ाए गये हैं।