Report Ring Desk
हल्द्वानी। मेहर न मिलने पर दुल्हन ने पति को घूंघट नहीं उठाने दिया। दूसरे दिन दवा लेने के बहाने बाजार गई और इसके बाद घर नहीं लौटी। पति ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत की है।
गौलापार निवासी 20 वर्षीय युवक पंक्चर बनाने की दुकान चलाता है। परिजनों के अनुसार 15 फरवरी को उसका निकाह इंदिरानगर निवासी 21 वर्षीय युवती से हुआ था। ससुराल आने पर दुल्हन ने पति को बिना मेहर दिये घूंघट उठाने की इजाजत नहीं दी।
दूसरे दिन वह परिवार की महिलाओं के साथ दवा खरीदने के लिए वह बाजार गयी। बाजार से ही वह मायके चली गई। युवक की मां ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है। मां का आरोप है कि विवाहिता किसी दूसरे से निकाह करना चाहती है लेकिन उसके परिजनों ने उन्हें पहले नहीं बताया। पुलिस ने दूसरे पक्ष को पूछताछ केे लिए थाने बुलाया है।