Report ring desk
देहरादून। देहरादून में एक अजगर तीन दिन तक सरकारी गाड़ी में सफर करता रहा, लेकिन कर्मचारियों को इसकी भनक भी नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार बिंदालपुल स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में तीन दिन पूर्व एक अजगर को गाड़ी में घुस गया था। तब कर्मचारियों ने पूरी गाड़ी में अजगर को ढूंढा लेकिन उस समय अजगर गाड़ी में नहीं दिखाई दिया। कर्मचारियों ने समझा कि अजगर गाड़ी से चला गया है और चालक गाड़ी को लेकर चला गया।
तीसरे दिन अधिकारी ने फिर से अजगर को उस गाड़ी से निकलते देखा और वन विभाग को गाड़ी में अजगर के होने की सूचना दी। तब जाकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने वहां पहुंचकर अजगर को पकड़ा और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया।
दरअसल तब अजगर गाड़ी के डैशबोर्ड में छुप गया था जिस वजह से कर्मचारियों को ढूंढने पर भी अजगर दिखाई नहीं दिया।इसी तरह अजगर तीन दिन तक गाड़ी में छुपकर अधिकारी के साथ घूमता रहा।