Report ring desk
ऋषिकेश। ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हो गया। कार पेड़ से टकरा गयी। इसमें तीन युवकों की मौत हो गयी। फ्रंट सीट पर सेफ्टी बैलून खुलने से चालक और उसके बगल में बैठे युवक की जान बच गयी। बताया जाता है कि पांच दोस्त हरिद्वार से ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे। हरिद्वार वापस लौटते समय उनकी कार श्यामपुर बाईपास मार्ग में मनसा देवी के समीप पेड़ से टकरा गयी।
मंगलवार सुबह पुलिस कंट्रोल ऋषिकेश को मनसा देवी के पास दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार खंभे से टकराने के बाद एक पेड़ से टकरा गयी। कार में सवार तीन की हालत गंभीर थी। आगे बैठे दो लोगों को हल्की चोटें आई थी। सभी 108 की मदद से ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया। हादसे में अमित( 25 ), अवधेश पटेल (30), सोनू (24) की मौत हो गयी। सभी मृतक रुड़की के रहने वाले थे।


