Report ring desk
नैनीताल। सामान खरीदने बाजार गई पत्नी को युवक के साथ गपशप मारते देख पति का पारा चढ़ गया। उसने भरे बाजार में पत्नी की पिटाई कर दी। पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ा तो मामला कोतवाली तक पहुंच गया।
बृहस्पतिवार को मल्लीताल निवासी एक युवक की पत्नी सामान खरीदने बाजार गई थी। पति ने उसको फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। पत्नी से बात न होने पति उसे खोजने के लिए बाजार में चला गया। वह डीएसए पार्किंग के पास पहुंचा तो उसकी नजर एक कार पर पड़ी। कार मेें उसकी पत्नी एक युवक के साथ बैठी थी।
उसके गाड़ी के पास पहुंचते ही महिला के साथ साथ बैठा युवक भाग गया। इससे गुस्साए पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। विवाद बढ़ने पर पति पत्नी को लेकर कोतवाली पहुंच गया। युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक को कोतवाली बुलाया तो तीनों झगड़ने लगे। पुलिस ने लिखित समझौता कराकर मामला शांत कराया। पति पत्नी के बीच विवाद का यह विषय सारे दिन चर्चा में रहा।


