Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार को 868 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में आज चार कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून जिले में सबसे अधिक 359 मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 161, हरिद्वार में 106, नैनीताल में 83, पौड़ी में 32, बागेश्वर में 29, अल्मोड़ा में 26, चमोली में 21, उत्तरकाशी में 19, टिहरी में 10, पिथौरागढ़ 9, चंपावत में सात, रुद्रप्रयाग में 6 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। मरीजों की संख्या 38007 हो गई है। वहीं, 26095 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज की संख्या 11293 पहुंच गई है।


