Report ring desk
हल्द्वानी। शुक्रवार सुबह घर से निकले दो भाई बहन खो गये । बच्चों की तलाश में दिनभर परिजन परेशान रहे। पुलिस को भी बच्चों को खोजने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने रामपुर रोड और आसपास की सड़कों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बच्चों तक पहुंच गयी। देर शाम बच्चों को बिड़ला स्कूल के पास खेत से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली तो परिजनों के लिए भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
रामपुर रोड गंगू ढाबे के पास देवभूमि कालोनी निवासी महेश कार्की ड्राइवर हैं। बताया जाता है कि उनकी 12 वर्षीय बेटी दीया और 10 वर्षीय बेटा रौनक सुबह घर से बाहर गये इसके बाद खो गये। दिनभर परिजनों और पुलिस ने बच्चों की तलाश की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस करने में सफल रही। देर शाम बच्चों को बिड़ला स्कूल के पास खेत से बरामद कर लिया।







Leave a Comment