Report ring desk
केरल। केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में पायलट और को.पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गयी। दुबई के आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त फिसल गया और 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में विमान के दो दुकड़े हो गए थे। हादसे में घायल 127 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।
वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कोझीकोड आ रहा था। दुबई से 184 यात्रियों और 2 पायलट समेत क्रू के 6 सदस्यों को लेकर कोझिकोड पहुंचा एयर इंडिया का विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से टकराया और विमान के दो दुकड़े हो गए । हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।