Report ring desk
सितारगंज। सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना की जांच कराने की अपील की है।
विधायक सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि एक अगस्त को सितारगंज से दिल्ली आने पर उन्हें बुखार था। उन्होंने टेस्ट कराया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है कि सितारगंज क्षेत्र के जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाएं।
इधर, मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल ने जिला अस्पताल रुद्रपुर में टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इस पर उन्हें रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है।