Report ring desk
रुद्रपुर। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल का शासन में स्थानांतरण होने के बाद नवनियुक्ति जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शनिवार को उधमसिंह नगर कार्यभार संभाल लिया।
रंजना 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व रंजना मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार तथा रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इससे पूर्व शिक्षा विभाग के अहम पदों पर भी सेवाएं दे चुकी हैं।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम, महिलाओं, बच्चों, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनपद की अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय सीमाओं को देखते हुये सभी के साथ आपसी समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। जनपद के हित में जो भी महत्वपूर्ण कार्य होंगे वह सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता को जिलाधिकारी से अपनी बात रखने का अधिकार है वे किसी भी समय अपनी बात रख सकते हैं।
।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे।