Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। सोमवार को 224 संक्रमित मामले मिले हैं। आज सबसे अधिक 118 कोरोना संक्रमित हरिद्वार में मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6300 के पार हो गया है।
सोमवार को हरिद्वार जिले में 118, नैनीताल जिले में 48, ऊधमसिंह नगर जिले में 30, देहरादून और उत्तरकाशी में दस-दस, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में तीन- तीन, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6328 हो गया है।