Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 143 मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6104 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 3566 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 2437 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को यूएस नगर में 51, देहरादून में 46, हरिद्वार में 26, उत्तरकाशी में छह, नैनीताल में पांच, अल्मोड़ा में तीन, पौड़ी में तीन जबकि रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में एक.-एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।