Report ring desk
हल्द्वानी। उत्तराखंड में अब प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। हल्द्वानी का सुशीला तिवारी अस्पताल राज्य का पहला अस्पताल है, जहां इस विधि से कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाने लगा है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के सुशीला तिवारी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के लिए शासन से अनुमति के बाद इस थेरेपी से इलाज शुरू हुआ है। सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन ने हल्द्वानी शहर से प्लाज्मा डोनर के तौर पर ऐसे 50 लोगों को चिह्नित किया है जो कोरोना को मात दे चुके हैं। संकटकाल में यह एक बहुत बड़ी राहत की खबर है।

बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी बेहद कारगर बतायी जाती है। देश के अन्य राज्यों में इस विधि से कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने तो बकायदा प्लाज्मा का बैंक भी बनाया है।

