– तापमान में आई गिरावट, नौ जिलों के विद्यालय में आज अवकाश
– बर्फवारी के बाद कई सडक़ें बंद, कई गांव भी अंधेरे में
देहरादून। उत्तराखण्ड के ज्यादातर इलाकों में वसंतपंचमी के दिन सीजन की पहली बारिश और बर्फवारी हुई। बारिश और बर्फवारी के बाद और तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। वहीं बर्फवारी के बाद स्थानीय लोगों, काश्तकारों और पर्यटकों में चेहरे एक बार फिर खिल उठे। शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में बारिश के साथ ही ऊंचाई वले जगहों पर बर्फवारी भी हुई। करीब दो साल बाद यह बर्फवारी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और 2300 मीटर से अधिक ऊचाई वाले स्थानों में बर्फवारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में यह सिलसिला 29 जनवरी तक रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। 2300 मीटर से अधिक ऊचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी भी हुई। राज्य के मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम, वृद्ध जागेश्वर, चमुवा, मुनस्यारी, नई टिहरी, हर्षिल, औली, चकराता, खिर्सू, गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ धामों में बर्फवारी हुई है। नैनीताल, मसूरी, चकराता में पर्यटक भी बर्फवारी का आनंद लेने पहुंचे।

नौ जिलों के विद्यालयों में आज अवकाश
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के नौ जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उद्यमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के विद्यालयों में अवकाश दिया गया है।
कई सडक़ें बाधित, गांवों में बिजली गुल
बर्फवारी के कारण उत्तरकाशी में कई स्थानों पर सडक़ें मार्ग बाधित हुई हैं, जिसमे 2 राष्ट्रीय राज मार्ग और 16 लिंक मार्क बर्फ के कारण बाधित हैं। उन्हें खोलने के लिए मशीनों बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं कई स्थानों पर बिजली गुल हो चुकी है जिससे स्थानीय लोगों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोशियल मीडिया में छाई बर्फवारी की तस्वीरें
पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी होने से स्थानीय लोग और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने जहां बर्फवारी का आनंद लिया वहीं सोशियल मीडिया के प्लेटफार्मो फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाट्सअप में बर्फवारी की तस्वीरें शेयर की और खुशी का इजहार जताया।
यूपीसीएल ने दिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश
खराब मौसम को देखते हुए यूपीसीएल द्वारा सभी अधिकारियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। एमडी अनिल कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए यह निर्देश जारी किए हैं और कर्मचारियों को कार्य स्थल ना छोड़ने के निर्देश दिए हैं तथा यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 7579179109 जारी किया गया है।








Leave a Comment