पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के न्याय पंचायत पोखरी भेंरग के ग्राम बायल में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक छा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बोयल गांव के पूर्व सैनिक शिवनाथ और भूपाल सिंह स्विफ्ट कार संख्या यूके 05 टीए 5117 से गंगोलीहाट से अपने गांव लौट रहे थे। कार को भूपाल सिंह चला रहे थे। गांव से करीब चार किमी पहले कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
दर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खाई में गिरी कार से घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में कार चालक भूपाल सिंह(36) पुत्र शेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवनाथ (56) गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान शिवनाथ ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच चल रही है।







Leave a Comment