अल्मोड़ा। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर 12 जनवरी को काउंसलिंग होगी। जिले में 241 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अल्मोड़ा जिले में सहायक अध्यापक पद के लिए 6634 अभ्यर्थियों के आवेदन किया है। काउंसलिंग के बाद प्राथमिकता के आधार पर जिले के दूरस्थ प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती होगी।
अल्मोड़ा जिले में सहायक अध्यापकों के 284 पद रिक्त चल रहे हैं। वर्तमान में 1193 प्राथमिक विद्यालय अल्मोड़ा जिले में संचालित हैं। निदेशालय के निर्देश पर 241 रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया चल रही है। विभाग को अल्मोड़ा जिले के लिए 6634 अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में अंकित विवरण को मेरिट लिस्ट के आधार पर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक, अब 12 जनवरी को काउंसलिंग होगी। इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर जिले के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।







Leave a Comment