Uttarakhand DIPR
Jiletin

अल्मोड़ा के एक स्कूल के पास विस्फोटक सामग्री मिलने से मचा हडक़ंप

खबर शेयर करें
स्कूल के पास झाडिय़ों में मिली 161 जिलेटिन की रॉड

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के एक स्कूल के पास भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिलने से हडक़ंप मच गया। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को स्कूल के पास झाडिय़ों में कुछ संदिग्ध चीज दिखी तो उन्होंने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाचार्य को दी। प्रधानाचार्य ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान 161 जिलेटिन की रॉड बरामद की। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर सल्ट से शुक्रवार को भारी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई जिसमें झाडिय़ों में छुपाई गई जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें बरामद की गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को झाडिय़ों में कुछ संदिग्ध चीजें दिखी तो उन्होंने प्रधानाचार्य को इस बात की जानकारी दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिलों की बीडीएस और डॉग स्क्ïवॉड मौके पर पहुंचीं। डॉग मौली और रैम्बो की मदद से विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी में दो जगहों 161 जिलेटिन की रॉड बरामद हुए। बम निरोधक दस्ते ने सभी पैकेट एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर रखे और सील पैक कर दिए।

किस उद्देश्य के लिए लाई गई जिलेटिन रॉड?

इस संबंध में थाना सल्ट में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी मात्रा में जिलेटिन रॉड जंगल में किस उद्देश्य से लाई गई थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिलेटिन रॉड का उपयोग सामान्यत: सडक़ निर्माण और पत्थर तोडऩे के कार्यों में किया जाता है, लेकिन स्कूल के पास जंगल में इनका मिलना असामान्य माना जा रहा है।

स्कूल परिसर की झाडिय़ों में विस्फोटक मिला है। किसने रखा, जांंच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
-देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top