श्रीनगर। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नही ले रहे हैं। आए दिन लोग गुलदारों, भालुओं, जंगली सुअरों का शिकार बन रहे हैं। अब श्रीनगर के कोटी गांव की एक 65 वर्षीय महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। कोटी गांव की गिन्नी देवी अपनी बहु व अन्य महिलाओं के साथ गांव के पास ही घास लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने गिन्नी देवी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार उन्हें घसीटते हुए करीब 100 की दूरी तक ले गया। इस दौरान उसने उन पर गहरे जख्म कर दिए। साथ गई महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर गुलदार ने गिन्नी देवी को छोड़ा। लेकिन लोगों के घटनास्थल पर पहुंचने तक गिन्नी देवी की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गइ्र है। लोगों ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग की है। बीते दिन भी गुलदार ने एक बछिया को अपना निवाला बना लिया था।







Leave a Comment