Uttarakhand DIPR
Naugam

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन पर विस्फोट, 9 लोगों की गई जान, 26 घायल

खबर शेयर करें
विस्फोटकों के जखीरे से नमूने निकालते समय हुआ विस्फोट

श्रीनगर। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार आधी रात को एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें 9 लोगों की जान चली गई और 26 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गये। पुलिस जांच के लिए फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में हाल ही में ज़ब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रही थी तभी यह भीषण विस्फोट हुआ। क्या इन विस्फोटकों को निकालते वक्त पुलिस से कोई लापरवाही हुई या फिर यह आतंकियों का प्लान बी था कि अगर विस्फोटक पकड़ भी जाते हैं तो भी उनमें ब्लास्ट हो। यह ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच जारी है। इलाके को सील कर दिया गया है।

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11:20 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं। अब तक विस्फोट स्थल से 9 शव बरामद किए जा चुके हैं। धमाका इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गइ और इसकी आवाज सात किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। थाने में और इसके बाहर खड़े वाहनों में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों की पहचान के प्रयास किया जा रहा हैं। विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारी हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री से नमूने निकाल रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक के एक हिस्से की जांच चल रही थी। इसके तहत नमूना लिया जा रहा था। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। अक्तूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर दिखाई देने के बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ। इस घटना को एक गंभीर खतरा मानते हुए श्रीनगर पुलिस ने 19 अक्तूबर को मामला दर्ज किया और एक जांच के लिए टीम का गठन किया था।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top