नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के लाल किले में हुए विस्फोट में घायल लोगों से मिलने लोक नायक अस्पताल गए। प्रधानमंत्री आज शाम लगभग सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति और कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे जिसमें विस्फोट के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने थिम्पू में कहा था दिल्ली में एक दुखद घटना हुई। मैं उन परिवारों का दर्द समझ सकता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।उन्होंने कहा मैं भारी मन से यहाँ आया हूँ। इस दुख की घड़ी में पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। हमारी एजेंसियां इस विवाद की तह तक जाएँगी।
मालूम हो कि ऐतिहासिक लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम के समय शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसमेंं 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।







Leave a Comment