झूठी खबर फैलाने वालों को लगाई फटकार
नई दिल्ली। दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच बेटी एशा देओल ने उनके निधन की खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा है कि पापा बिल्कुल स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं।
एशा ने पिता धर्मेद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनकी सेहत फिलहाल स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। एशा ने झूठी खबरों को फैलाने वाले मीडिया चैनल्स को भी फटकार लगाई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लगता है मीडिया को कुछ ज्यादा ही जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की। मैं हमारे परिवार की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपील करती हूं।






Leave a Comment