ANS

एएनसीएफजेड ने अपने एक साल की ऐतिहासिक सफलता की जानकारी दी, 6500 से अधिक रजिस्टर्ड कंपनियां आई

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। अजमान न्यूवेंचर्स सेंटर फ्री जोन (एएनसीएफजेड) ने अपने एक साल की ऐतिहासिक सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि एक साल में ही यहां 6500 से अधिक रजिस्टर्ड कंपनियां यहां आ गई हैं। एएनसीएफजेड ने अक्टूबर 2024 में इसकी शुरूआत की थी। भारत दौरे पर आया अजमान के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यूएई के सबसे अधिक योगदान के साथ यह निवेशकों और उद्यमियों की पहली पसंद बन रहा है। वे बेहतर कार्य क्षमता, कम लागत और डिजिटल सुविधा की चाहत में एएनसीएफजेड का रुख कर रहे हैं।

दिल्ïली में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान एएनसीएफजेड के चेयरमैन शेख मोहम्मद बिन अब्दुल्ला अल नुएमी ने कहा कि यूएई ने सबसे अधिक डायनामिक बिजनेस हब के बीच खास पहचान बनाई है जो अजमान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक साल के अंदर 6500 से अधिक कम्पनियों का यहां आना अजमान की दूरदर्शी आर्थिक नीतियों और फ्री जोन के इनोवेटिव डिजिटल मॉडल पर उद्यमियों के भरोसे का प्रमाण है। इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम इस क्षेत्र में बिजनेस खड़ा करने का नया नजरिया पेश किया है। यह निवेशकों को दो घंटे के अंदर बिजनेस लाइसेंस और 24 घंटे के अंदर वीजा प्रोसेसिंग का काम पूरा करने की सुविधा देता है।
यह फ्री जोन वैसे तो एक डिजिटल पोर्टल के माध्यम से बिना किसी रुकावट काम करता है लेकिन ग्राहकों की सेवा के लिए एक खास टीम भी है जो डॉक्युमेंटेशन और एप्रूवल से लेकर लाइसेंसिंग और कम्प्लायंस तक पूरी प्रक्रिया के हर कदम पर साथ रहती है।

ANS2

एएनसीएफजेड के सीईओ ऋषि सोमैया ने बताया कि हमारा सपना उद्यमियों की एक नई मजबूत पीढ़ी तैयार करना है। इसके लिए उन्हें चाहिए आसान तकनीक प्रधान व्यावसायिक समाधान, जो हम दे रहे हैं। एक साल में यह ऐतिहासिक उपलब्धि अजमान के आर्थिक विकास के साथ नवाचार और व्यावसायिक उत्कृष्टता में पूरी दुनिया में यूएई का दबदबा बढ़ाती है, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं। अजमान की लंबे समय से प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के साथ आर्थिक साझेदारी रही है जो इस विविधता में दिखती है। इससे पूरी दुनिया के उद्यमी प्रतिभाओं का मुख्य आकर्षण बने यूएई की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। एएनसीएफजेड की इस अपार सफलता के पीछे विभिन्न प्रकार के निवेशकों का मजबूत आधार है। यह दुनिया के 150 से अधिक देशों के लोगों का प्रतिनिधित्व करता है।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top