अल्मोड़ा। स्वास्थ्य सुविधाओं की मांंग को लेकर चौखुटिया के राम गंगा आरती घाट पर चल रहा ‘स्वास्थ्य ऑपरेशन आंदोलन’ 15वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन ने अब जनआंदोलन का रूप ले लिया है, आंदोलन में महिलाएं भी बढ़-चढक़र भाग ले रही हैं। गुरुवार को पूर्व प्रमुख किरण बिष्ट, ललिता बिष्ट, मीरा बिष्ट और माया बिष्ट भी धरने में शामिल हुई।
आमरण अनशन पर बैठे कैलाश चंद्र पाण्डे, हेमंत वर्मा, नवीन चंद तिवारी, चंद्रा कोहली और नरेंद्र सिंह बिष्ट का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। इसके बावजूद आंदेालनकारियों ने कहा कि जब तक सरकार चौखुटिया क्षेत्र में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल नहीं करवाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन स्थल पर दिन भर नारेबाजी और जनआंदोलन के गीत गूंजते रहे। क्रमिक अनशन में भोपाल सिंह रौथाण, हरीश आर्य, आंनद राम और चंदन गिरी भी डटे हैं।
उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। आए दिन इलाज नहीं मिल पाने की वजह से लोग असमय काल का ग्रास बन रहे हैं। ग्रामीण इलाकों का तो बुरा हाल है और जिला मुख्यालयों में भी कोई ढंग का अस्पताल नहीं है जहां स्थानीय लोगों का उपचार हो पाए। ऐसे में चौखुटिया में चल रहे आंदोलन ने अब जन आंदोलन का रूप ले लिया है, जिसमें बढ़-चढक़र लोग भाग ले रहे हैं।







Leave a Comment