मॉ की गोद में सो रहे बच्चे को चुराकर 6 लाख में बेच दिया था
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। चोर गिरोह ने मॉ की गोद में सो रहे तीन माह के बच्चे को चुराकर मेरठ के एक कारोबारी को 6 लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने 72 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
कोतवाली रुडक़ी के एसएसपी ने बताया कि कलियर में साबिर साहब की दरगाह में जियारत करने के लिए अमरोहा के मोहल्ïला कुरैशी निवासी जहीर अंसारी पत्ïनी शमा ओर तीन माह के बेटे के साथ आया था। शुक्रवार की रात वे एक अस्थाई दुकान के अंदर सोए थे। शनिवार तडक़े जहीर चाय लेने के लिए नजदीक की दुकान पर गया। इसी दौरान तीन माह के उसके बेटे को किसी ने चुरा लिया।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक कार को चिन्हित किया। इस स्कार्पियो को टे्रस करते हुए पुलिस की टीम मेरठ के लक्ïखीपुरा पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि बच्चे को सलमा पत्ïनी राजा, शहनवाज और आशु लगड़ा निवासी लक्ïखीपुरा उठाकर लाए हैं। तीनों आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बतया कि बच्चे को उन्होंने कंकरखेड़ा के नगलातांशी में एक कारोबारी को 6 लाख रुपए में बेच दिया है। पुलिस ने कारोबारी विशाल गुप्ता के घर से बच्चे को सही सलामत बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है।
विशाल गुप्ता का सैनिक विहार कंकरखेड़ा में ईट का कारोबार है। शादी के 10 साल बाद भी जब उसकी संतान नहीं हुई तो मेरठ के प्रेम अस्पताल में उसकी पत्ïनी का उपचार चल रहा था। वहीं पर उसकी मुलाकात नेहा शर्मा से हुई। विशाल शर्मा ने नेहा से कहा था कि उनकी संतान नहीं हो रही है यदि कोई ऐसा दम्पत्ति है जो संतान का पालन पोषण नहीं कर पा रहा हो तो वह उसका बच्चा गोद ले सकते हैं।
इस मामले में आरोपी आस मोहम्मद लंगड़ा, शहनाज, सलमा, अंचन निवासी सीएमओ कपाउंड, नेहा शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ और विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को इनाम देने की घोषणा की है।







Leave a Comment