बिनूक-पतलचौरा सडक़ मार्ग की मांग को लेकर सडक़ परिवहन मंत्री को लिखा पत्र
अल्मोड़ा, धौलछीना। भैसियाछाना विकासखंड के कनारीछीना स्थित बिनूक-पतलचौरा सडक़ मार्ग की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय सडक़ परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक को पत्र लिखा है। लोगों का कहना है कि पृथक राज्य बनने के 25 साल बाद भी गांव वालों को रोड नसीब नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पतलचौरा-विनूक गांव अनुसूचित बहुल है, इसके बावजूद इस गांव की सडक़ नहीं बन पा रही है।
केन्द्रीय सडक़ परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा व स्थानीय विधायक मनोज तिवारी को लिखे पत्र में पतलचौरा के लोगेां ने कहा है कि छह साल पहले तत्कालीन विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने लोगों की मांग पर इस सडक़ की मंजूरी दी थी और वर्ष 2020 मेंं सडक़ बनाने के लिए सर्वे भी किया गया था। लेकिन तब से यह सडक़ अधर में लटकी है।
रीठागाड़ी दगडिय़ो संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी का कहना है कि पतलचौरा, चिमचुवागांव अनुसूचित बहुल गांव है, इसके बावजूद इस गांव की सडक़ नहीं बन पा रही है। गांव में सडक़ नहंी होने की वजह से आए दिन बीमार लोगों, बजुर्गो और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाना बहुत कठिन हो जाता है। उन्हें पैदल मार्ग से डोली में बिठाकर ले जाना पड़ता है जिससे गांव के लोगों को बड़ी कठिनाई होती है। अब गांव वालों ने सडक़ परिवहन राज्य मंत्री व विधायक को पत्र लिखकर सडक़ निर्माण की मांग की है।


Leave a Comment