चमोली। खेत में घास लेने गई तांगला गांव की एक महिला पर घात लगाए भालू ने अचानक हमला बोल दिया। भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ गई महिलाओं ने भालूने शोर मचाकर किसी तरह भालू को भगाया। लेकिन गांव वालों की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर ले गए। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक तांगला गांव की बसंती देवी (50) पत्नी जगत सिंह घास लेने के लिए घटबगड़ तोक गई थीं। वहां अपने बच्चों के साथ घात लगाए भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। भालू के हमले से बसंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ में घास लेने गई महिलाओं ने शोर मचाकर भालू को तो भगा दिया लेकिन बसंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव के लोग बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में लेकर गए लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।


Leave a Comment