हल्द्वानी। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नैनीताल रोड स्थित दोगांव के पास एक अचानक भारी भरकम बोल्डर चलती कार पर आ गिरा। गनीमत रही कि बोल्डर कार के बोनट से टकराया और बड़ा नुकसान होने से बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार भूस्खलन के कारण नैनीताल रोड बेहद जोखिम भरी हो चुकी है। दुर्घटना में कार सवार चालक और उसका साथी बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसी हाईवे पर डोलमार के पास भी मलबा आने से यातायात कई घंटें तक बाधित रहा। मौके पर नेशनल हाईवे विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाया। लगभग आधे घंटे तक यातायात बंद रहा। वहीं, प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे फिलहाल इस मार्ग पर सफर करने से बचें। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई है।


Leave a Comment