देहरादून। उत्तराखंड में आफत बन चुकी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने फिर से अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम को देखते हुए मंगलवार 2 सितंबर को भी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी किया गया है।
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान मे देहरादून समेत टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी और उद्यमसिंह नगर जिलों में कहीं कही भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है।
भारी बारिश की संभावना जताते हुए राज्य के पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल, अल्मोड़ा, उद्यमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और चमोली जिलो में कक्षा एक से 12 तक सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश की घोषणा की गई है।


Leave a Comment