अनिल पांडेय
Tianjin, China एससीओ शिखर बैठक में हिस्सा लेने चीन पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। थ्येनचिन एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए चीनी अधिकारी मौजूद रहे, जबकि चीनी बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके साथ ही थ्येनिचन के वांडा विस्टा होटल में इंडियन कम्युनिटी के लोग मोदी से मिलने पहुंचे।
लोगों में मोदी की एक झलक पाने और उनसे हाथ मिलाने के लिए गजब का उत्साह देखा गया। पीएम मोदी ने उन्हें निराश भी नहीं किया। सात साल के बाद चीन आए मोदी ने भारतीय लोगों से ने केवल हाथ मिलाया, बल्कि बात भी की। इस बीच बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के प्रति इंडियन पीएम का विशेष लगाव दिखा।
प्रधानमंत्री ने चीनी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत परंपरागत भारतीय नृत्य व संगीत का आनंद उठाया और शानदार प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की।


Leave a Comment