देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखण्ड में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी इलाकों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आने वाले 23 अगस्त तक तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।


Leave a Comment